रायपुर. रायपुर, भिलाई समेत कई जगहों में शुक्रवार को ईडी का छापा पड़ा। इसमें आईएएस ऑफिसर सहित कारोबारियों के घर ईडी आ धमकी थी और अब यह बात सामने आ रही है कि ईडी पूछताछ के लिए तानाशाही अपना रही है। ईडी के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की गई हैं। 27 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई होगी।
मनीष कुमार उपाध्याय के वकील पलाश श्रीवास्तव ने कोर्ट में फरियाद लगाई हैं। ईडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वेरिकोज वेंस की बीमारी से ग्रसित को 32 घंटा तक खड़ा रखा। वही रेटीना में दिक्कत भी आई हैं, कोर्ट से डायरेक्शन मांगा हैं, सीसीटीवी कैमरे रिजर्व करने की मांग भी की हैं, तर्क और जवाब के लिए 27 जनवरी को कोर्ट ने समय दिया हैं।
बता दें कि इससे पहले भी ईडी की छापेमार कार्रवाई में लोगों को मारने पीटने की बात सामने आई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद कहा था कि ईडी द्वारा लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है, मारपीट किया जा रहा, पीने के लिए पानी नही दिया जा रहा, घण्टों खड़ा रखा जा रहा हैं।