रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति एवं श्रीशैलम-मल्लिकार्जुना के दर्शन: 25 मई को CG से स्पेशल ट्रेन रवाना, पढ़िए पूरा डिटेल

रायपुर... घरेलू पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने के लिए आईआरसीटीसी ने बड़ी अच्छी पहल की है। एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत आई.आर.सी.टी.सी. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चला रही है। पहली ट्रेन दक्षिण दर्शन शुभ यात्रा के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 25 मई को रवाना होगी। 7 रातें 8 दिनों की इस यात्रा में रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति एवं श्रीसैलम- मल्लिकर्जुना ज्योतिलिंग के मंदिरों एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु. 15,500/- प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा।

IMG 20230505 WA0005

वेबसाइट- http://www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी सम्पर्क कर सकते हैं। बिलासपुर – 8287932242, 8287932329
रायपुर- 9390112759 संपर्क कर सकते हैं।

ट्रेन में यात्रियों के लिए होगी खास व्यवस्था

भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्ता बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। यात्रा के दौरान कोविड के नियमों का पालन सभी को करना होगा। 14 कोच वाली ट्रेन में 11 स्लीपर, एक पेंट्री कार होगी।

IMG 20230505 WA0004

इन दर्शनीय स्थानों तक जाएगी

यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा, तिल्दा नेवरा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, गोंदिया, तिरोड़ा, भंडारा रोड, नागपुर, सेवाग्राम, बल्लारशाह स्टेशनों से होते जाएगी। 7 रातें और 8 दिनों की यात्रा में रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति एवं श्रीशैलम-मल्लिकार्जुना ज्योतिर्लिंग के मंदिरों एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

IMG 20230505 WA0006

हर कोच में होंगे सीसीटीवी कैमरे

इस ट्रेन की क्षमता 700 यात्रियों की होगी। सीनियर सिटीजन के लिए भी यह ट्रेन पूरी तरह सुविधायुक्त होगी। हर कोच में सीसीटीवी कैमरे, प्रार्थना स्थल के अलावा एक गार्ड होगा। डाक्टर व उनकी टीम आवश्यक उपकरणों व दवाईयों के साथ होगी।