रायपुर। विश्व में अब तक कुल 30949804 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 959116 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 4497867 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 975861 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 88935 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 958452 (RTPCR 504757 + TrueNat – 46075 + Rapid Antigen Kit – 407620) जांच किया गया है जिसमें अब तक 90917 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 52001 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज + रिकवर्ड हुए तथा 38198 मरीज सक्रिय हैं।
आज कुल नए 2736 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 958, दुर्ग से 418, रायगढ़ से 197, बलौदाबाजार से 125, महासमुंद से 105 सुकमा से 86, बिलासपुर से 83, सरगुजा से 79, दंतेवाड़ा से 78, धमतरी से 77, बालोद से 70, मुंगेली से 67, कांकेर से 60, बस्तर से 59, जशपुर से 48, कोरबा से 46, राजनांदगांव से 40, सूरजपुर से 36, जांजगीर-चांपा से 26, नारायणपुर से 24, बेमेतरा व गरियाबंद से 21-21, बलरामपुर से 05, कबीरधाम से 04, कोरिया से 01, अन्य राज्य से 02 । आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है।
• आज की डेथ रिपोर्ट्स में कुल 28 डेथ्स की जानकारी प्राप्त हुई है, इनमें से 15 डेथ्स को-मॉर्बिडिटी केटेगरी की हैं, को-मोरबिडिटी केटेगरी में हाइपरटेंशन, डायबीटिज, पिट्यूटरी ट्यूमर, पोर्टल हायपरटेंशन, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, आर्टरी कम्प्रेशन, रोड एक्सीडेन्ट से ब्रेन हेमरेज, हाइपोथायरायडिज्म, जैसी बीमारियाँ शामिल है, इन्हें कोविड पॉजिटिव होना भी पाया गया है। कोविड केटेगेरी की कुल डेथ्स 13 हैं। कुल डेथ्स में से 04 डेथ्स जिनमें मृत अवस्था में मरीज को लाया गया था, 02 को-मॉर्बिड तथा 02 कोविड कैटेगरी की थीं।