CG CORONA UPDATE: प्रदेश में कोरोना के नए मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। लगातर नए एक्टिव केस की संख्या में वृद्धि हो रहा हैं। इससे प्रशासन का भी चिंता का विषय हैं। दरअसल, सोमवार को प्रदेश भर से 4211 व्यक्तियों का सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 219 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। अच्छी बात यह हैं कि, 482 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। साथ ही, एक व्यक्ति की कोराेना से मौत भी हुआ हैं। कोरोना से मौत होने वाले व्यक्ति की पहचान रायपुर जिले से की गई हैं।
इन जिलों में मिले नए एक्टिव केस –
सबसे ज्यादा रायपुर से 20, राजनांदगांव से 10, सरगुजा से 13, कांकेर 29, बलौदाबाजार 10, सुरजपुर से 12, दुर्ग से 13, बालोद और बेमेतरा से 11-11, रायगढ़ से 17, महासमुंद से 12, बीजापुर से 04, धमतरी से 06, कोरिया और दंतेवाड़ा से 8-8, कोरबा से 06, जांचगीर चांपा से 03, गरियाबंद 02, जशपुर, बस्तर और GPM से 5- 5, बिलासपुर, बलरामपुर और सुकमा से 1-1 नए मरीज़ मिले हैं। इस प्रदेश का 26 जिलों से कोरोना का नए संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मरीज़ नहीं आया हैं।
अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2239 हो गईं हैं। जानिए आपके जिले का क्या हैं स्थिति –