CG- बरसात में नहीं होगी छत्तीसगढ़वासियों को अनाज की कमी, पहुंचविहीन PDS दुकानों में राशन भण्डारण करने के निर्देश जारी…

रायपुर…भारत में 15 जून के बाद बरसात का समय शुरू हो जाता हैं। हम बरसात की बात इसलिए कर रहे हैं। क्योंकि, भारत के अधिकांश इलाकों में सड़कों की कमी हैं। यानी की पक्की सड़कें नहीं बन पाया हैं। जिससे बरसात के समय में सड़कों पर गाड़ी से न तो बहुत दूर की बात हैं। पैदल चलना भी मुश्किल होती हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के 204 पहुंचविहीन इलाकों वाले जिलों की उचित मूल्य दुकानों में 4 महीने का राशन सामग्री का अग्रिम भण्डारण वर्षा के पूर्व कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पहुंचविहीन इलाकों की उचित मूल्य दुकानों के लिए राशन सामग्री का आबंटन जारी कर दिया गया हैं। साथ ही सभी पहुंचविहीन केन्द्रों में चावल, नमक, शक्कर, गुड़ एवं चना का अग्रिम भण्डारण वर्षा के पूर्व करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, मध्यान्ह भोजन एवं पूरक पोषण आहार योजना की राशन सामग्री के अग्रिम भण्डारण हेतु भी निर्देश दिए हैं। विभाग द्वारा पहुंचविहीन केन्द्रों की उचित मूल्य दुकानों के लिए केरोसिन का भी आबंटन जारी कर दिया गया हैं। जिसका भण्डारण 31 मई तक करने के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read – अब घर बैठे बनवा सकेंगे राशन कार्ड, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान, जानें क्या करना होगा…