Chhattisgarh News: आरक्षण विधेयक विधानसभा की संपत्ति, राज्यपाल हठधर्मिता छोड़े- सीएम बघेल

रायपुर.आरक्षण विधेयक पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। रायपुर हेलीपेड में चर्चा के दौरान कहा कि आरक्षण विधेयक विधानसभा की संपत्ति है। विधानसभा में विधेयक पारित हो गया, तो अब कोई सवाल-जवाब नहीं बचता है। मैंने इसलिए कहा था कि विधिक सलाहकार एकात्म परिसर में बैठता है। मैंने छत्तीसगढ़ के हितों को ध्यान में रखकर सवालों का जबाव दिया।

समाज को आंदोलन करने भाजपा कर रही बाध्य- सीएम बघेल

सीएम ने कहा कि सरकार जवाब देने के लिए बाध्य नहीं थी, फिर भी जवाब दिया गया। मैं आग्रह करता हूँ कि राज्यपाल जी हठधर्मिता छोड़े, भाजपा की ओर से समाज को आंदोलन के लिए बाध्य किया जा रहा है। भाजपा के विधायक राज्यपाल से अपील क्यों नहीं करते?

बता दें कि लगातार आरक्षण पर हस्ताक्षर न होने के कारण आदिवासी समाज नाराज हैं और अलग अलग जगहों में आंदोलन कर रहा है। 3 जनवरी को ही कांग्रेस की महारैली इस विषय को लेकर देखी जाएगी।