Chhattisgarh News: “अब मारा तो मारा, अब मार के देख” बृजमोहन की मंत्री टीएस सिंहदेव को सलाह, इधर गृहमंत्री को बताया बेचारे

रायपुर. मंत्री टीएस सिंहदेव ने चुनाव लड़ने का मन नही हैं बोलकर सबके मन मे सवाल खड़े कर दिया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस विषय को लेकर बोला कि मंत्री टीएस चुनाव नही लड़ते हैं तो इससे पार्टी को कोई फर्क नही पड़ेगा, अब गृहमंत्री ने तो अपनी व्यथा बता दी। इधर विपक्ष गृहमंत्री पर बरस पड़े, बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने गृहमंत्री की हालत भी मंत्री टीएस बाबा की तरह ही बताई, बृजमोहन ने कहा कि जिस पीड़ा से टीएस पीड़ित है, उसी पीड़ा से ताम्रध्वज भी पीड़ित है।

बृजमोहन की मंत्री टीएस सिंहदेव को सलाह

बीजेपी नेता बृजमोहन ने टीएस सिंहदेव को सलाह देते हुए कहा कि दुख की बात हैं। सरकार का एक मंत्री सरकार के कामों से निराश हैं, जो जनघोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष रहा हैं, वो मुख्यमंत्री का दावेदार आज भी हैं, और सरकार में जिनकी बराबर की हैसियत हैं, वो व्यक्ति कहे कि मेरी नही चल रही हैं, मैं गरीबों को पीएम आवास नही दे पा रहा हूँ, मेरे आदेशों का पालन नही हो पा रहा हैं इसलिए मैं पंचायत विभाग को छोड़ देता हूँ। जिस पार्टी की ये हालात हो, जिस सरकार के ये हालात हो, जिस सरकार को अपने मंत्री पर भरोसा नही, उस सरकार पर उस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा कैसे होगा?

बृजमोहन ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ठगने का काम कर रहे है। अब बस सरकार के पास एक ही काम बचा है। अपनी कुर्सी बचाये रखने के लिए अपने आकाओं की सेवा करना, छत्तीसगढ़ को एटीएम बना देना, और बाकी सबको गुमराह करना। टीएस सिंहदेव जो कि राजपरिवार से आते हैं, उन्हें बस एक ही भाषा का उपयोग करना चाहिए कि “अब मारा तो मारा अब मार के देख” करारा जवाब दे। सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़े, जनघोषणा पत्र में जो वादे किए थे वो पूरे नही हो रहे है, तो उनको अपना स्वाभिमान जगाना चाहिए। सड़को पर आकर लड़ाई लड़नी चाहिए। (जैसा कि बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा)