Chhattisgarh News: ट्यूबवेल खुदवाने का टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी, जीजा अरेस्ट

रायपुर. ट्यूबवेल खुदवाने का टेंडर दिलाने का झांसा देकर 27 लाख 21 हजार रुपए ठगी करने के मामले में आरोपी को सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठग ने अपनी ही एक रिश्तेदार महिला के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है। ठग ने अपनी साली को ट्यूबवेल खोदने के कारोबार में ज्यादा मुनाफा मिलने का झांसा देकर उसे अपना पार्टनर बनाने का सपना दिखाकर फंसाया।

पुलिस के मुताबिक आशा अग्रवाल से ठगी करने के आरोप में तेलीबांधा अवंति विहार निवासी शशांक राय को गिरफ्तार किया गया है। शशांक उक्त महिला की बहन का पति है। उसने आशा को कबीरधाम तथा कोंडागांव में ट्यूबवेल खोदने टेंडर निकलने की जानकारी दी। साथ ही ट्यूबवेल की खुदाई में भारी मुनाफा मिलने का झांसा देते हुए आशा को इस कारोबार में अपना पार्टनर बनाने का ऑफर दिया।

तब उसने शशांक के झांसे में आकर अलग-अलग किस्तों में उसे लाखों रुपए दिए। बाद में रुपए वापस नहीं मिलने पर आशा ने शशांक से संपर्क कर अपने पैसे वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद पीड़ित महिला ने अपने जीजा के खिलाफ थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई।