रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कोरोना से निपटने मॉकड्रिल की गई. राजधानी रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर में मॉकड्रिल सफल रहा. रायपुर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता और अंबेडकर हॉस्पिटल में पर्याप्त ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सुनिश्चित किया गया.
रायपुर जिला अस्पताल में मॉकड्रिल
देशभर में कोरोना को लेकर किए जा रहे मॉक ड्रिल के बीच राजधानी रायपुर में भी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में कोरोना प्रबंधन को लेकर मॉकड्रिल किया गया. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन पाइपलाइन के साथ ही वेंटिलेटर और अस्पतालों की व्यवस्था की जांच की गई. प्रदेशभर के सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में मॉकड्रिल की गई. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मॉकड्रिल का जायजा लिया और अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली.
रायपुर के अंबेडकर हॉस्पिटल में हुआ मॉकड्रिल
कोरोना से निपटने छत्तीसगढ़ तैयार हैं. रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में आज मॉकड्रिल हुआ. यहां भी स्वास्थ्य मंत्री टीएससिंह देव मॉकड्रिल के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. आपात स्थिति में मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती करके इलाज करने की मॉकड्रिल की गई हैं. वही तत्काल एम्बुलेंस की सुविधा, मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की पहली प्राथमिकता हैं. वेंटीलेटर, मल्टी पैरामॉनिटर, जिनसे जीवन रक्षक उपकरणों की भी जांच हुई.
कोरिया जिले में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूर्ण
अन्य देशों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरिया जिले में भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड़ सेंटर में तैयारी शुरू कर दी गई है. जिले में अभी तक एक भी संक्रमित व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पाई है. फिर भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी प्रकार की कमी न हो इसको लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने हॉस्पिटल में कॉविड सेन्टर की तैयारी पहले से ही शुरू कर दिया गया है. इस बार जिस तरह अन्य देशों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. कोरोना से निपटने के लिए जिला स्वास्थ विभाग हर स्तर पर तैयारी पूरी किया है. इसके साथही आज जगदलपुर में मॉकड्रिल हुआ.