रायपुर. बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार राजधानी रायपुर में लगा हुआ है। शनिवार को इस दिव्य दरबार में ओडिशा के तीन लोगों ने धर्म वापसी की हैं। धर्म वापसी करके सनातन धर्म को अपनाने की घोषणा सभी के सामने की। इसके साथ ही एक मुस्लिम युवती ने भी हिन्दू धर्म को अपनाने की घोषणा की और सबके सामने कहा कि सनातन धर्म श्रेष्ठ है। इसमें भाई बहन की शादी नहीं होती। तीन तलाक कहकर छोड़ नहीं दिया जाता। मंच से महाराज ने सभी का स्वागत किया।
बता दे कि पं धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज के दिव्य दरबार में चमत्कार को लेकर एक वर्ग विरोध कर रहा हैं तो दुसरी तरफ दूसरा वर्ग इसके समर्थन में हैं। और इसी कारण महाराज ने दिव्य दरबार सभी को लेकर ओपन कर दिया था इस विषय पर महाराज ने कहा कि हमने अब प्रण लिया है कि किसी को परीक्षा नहीं देंगे। बालाजी की कृपा से रायपुर की धरती से पूरे देश में संदेश गया है। हम सनातन धर्म को बचाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देंगे। दरबार में चुनौती स्वीकार करके हमने मुंह तोड़ जवाब दिया है। इससे पाखंडी लोग तिलमिला गए हैं, विधर्मी लोग कुछ और तर्क निकालेंगे। हम सनातनियों को उन विधर्मियों से डरना नहीं है।