रायपुर. CGPSC के छात्रों को न्याय दिलाने ABVP ने आज जमकर प्रदर्शन किया। बूढ़ातालाब धरनास्थल में प्रदर्शन कर रहे ABVP के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने जा ही रहे थे कि, पुलिस ने बेरिकेटिंग कर रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान ABVP और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई। सुरक्षा में तैनात बड़ी संख्या में पुलिस बल लगी हुई थी। प्रदर्शन स्थल पर आम का ठेला भी लगा हुआ था। जब पुलिस ने छात्रों को रोकने की कोशिश की उस दौरान ठेले वाला का आम भी निचे सड़को पर गिर गया। पुलिस वालों ने कुछ ABVP छात्रों को खूब मारा, ABVP के छात्रों ने पुलिस वालों के बैच खिंचे थे। हाथ उठाने की कोशिश की थी।
छत्तीसगढ़ में CGPSC 2021 के परिणाम आने के बाद विवाद की स्थिति बन गयी हैं। परिणाम में हुए कई इत्तेफाक को लेकर विपक्ष न्यायिक जांच की मांग कर रहा हैं। भारतीय जनता पार्टी और ABVP दोबारा जांच को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में रायपुर के बुढा तालाब स्थित धरना स्थल में ABVP ने प्रदर्शन किया, और छात्र हित में फैसला लेने की मांग कही। यहां प्रदर्शन में CGPSC की परीक्षा दिलाने वाले अभ्यर्थी भी मौजूद रहे। अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सीट की कार्बन कॉपी, मॉडल आंसर की ट्रांसपेरेंसी की मांग की।