रायपुर. राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आम को लेकर बवाल हो गया हैं। आम विवाद को लेकर विद्यार्थियों के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। आम चोरी के शक में ठेकेदार के गुंडों ने जमकर पहले तो उत्पात मचाया उसके बाद हॉस्टल में घुसकर विद्यार्थियों से मारपीट की। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैं। पीड़ित छात्रों ने कुलपति कक्ष का घेराव भी क़िया। फिलहाल, मामले को लेकर जांच कमेटी बनाई गई हैं। बाद में ठेकेदार ने छात्रों से माफी भी मांगी। हालांकि अंदरूनी तौर पर मामला सुलझा लिया गया हैं। पुलिस में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला गुरुवार रात का हैं। इस घटना से कृषि विश्वविद्यालय की सुरक्षा को लेकर कई बड़े सवाल खड़े किए जा रहे हैं। राकेश सुनकर नामक व्यक्ति को कृषि विश्वविद्यालय का ठेका प्रदान किया गया था। इस तरह का मामला पहकी बार विश्विद्यालय से सामने आया हैं। जहां छोटी सी बात को लेकर बवाल हुआ हो।