CG News: लिव-इन में रहने वाली युवती की मिली लाश, रायपुर में कर रही थी नर्स की जॉब

Raipur News: रायपुर के लालपुर काली नगर से सनसनीखेज मामला आया है। युवती का क्षत विक्षप्त शव बरामद हुआ है। वही मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है वो शव के साथ कई दिनों तक साथ था। शव कुछ दिन पुराना बताया जा रहा था। युवती के सिर और हाथों में चोट के निशान भी है। घटनास्थल में पुलिस पहुंच चुकी है। पूरे मामलें की तलाशी ली जा रही है। बसंती यादव के रूप में मृतिका की पहचान हुई है। सूत्रों के मुताबिक युवती की मौत 2 दिन पहले ही हो चुकी है। पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र है।

Random Image
image editor output image907701236 16812044780964827264661323593723

जानकारी देते हुए पश्चिम भाग एडिशनल एसपी डीसी पटेल (DC Patel) ने बताया कि एक युवती का शव बरामद हुआ है। बसंती यादव के रूप में युवती कि पहचान हुई है। स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस यहां पहुंची हैं। संदेह पर एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। युवक और युवती दोनों लिव इन में रहते थे, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।