
Police Transfer In Raipur: राजधानी में 5 पुलिस अधिकारीयों का ट्रांसफर हुआ हैं। इस संबंध में SSP प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी किया हैं। इसके मुताबिक़, रक्षित केंद्र में पदस्य निरिक्षक महेश कुमार ध्रुव को थाना प्रभारी मौदहापारा की, और एक अन्य निरिक्षक दीपेश जायसवाल को जो रक्षित केंद्र में पदस्य था। उन्हें थाना प्रभारी मुजगहन की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
इसके अलावा, थाना प्रभारी मौदहापारा निरीक्षक लालमन साव को प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष और थाना प्रभारी मुजगहन निरीक्षक विजय ठाकुर को थाना प्रभारी आजाक में तबादला किया गया हैं। इसके साथ ही, थाना प्रभारी आजाक निरीक्षक कृष्णचंद सिदार को यातायात में भेजा गया हैं।
देखिए SSP प्रशांत अग्रवाल द्वारा जारी आदेश की कॉपी –





