रायपुर... आज ईडी ने हवाला कारोबारियों के ऊपर अपना शिकंजा कसा हैं। राजधानी रायपुर में मंगलवार की सुबह-सुबह ही ईडी ने कई नामी-गिरामी हवाला कारोबारियों के यहां अपनी दबिश दी है। सूत्रों की माने तो ईडी को यह जानकारी मिली हैं कि, कोयला शराब और रेत के द्वारा कमाई गई राशि को देशभर में हवाला कारोबारियों के सहयोग से अवैध उगाही वाली राशि का लेनदेन हुआ है। अगर इन हवाला कारोबारियों से जानकारी पूरी मिलती है तो अरबों रुपए के हवाला राशि का खुलासा होगा और इसमें कई दिग्गजों फिर ईडी जांच की चपेट में आ जाएंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, हवाला कारोबारी रवि बजाज और ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा हैं। अवैध उगाही की रकम हवाला के ज़रिए बाहर भेजने के शक में ईडी की सुबह से छापेमारी जारी है। ईडी सूत्रों का दावा है कि अरबों के लेन देन का खुलासा हो सकता है। शराब ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह से भी ईडी की कड़ी पूछताछ जारी हैं।