CG BREAKING: 3 करोड़ की 30 लाख सिगरेट जब्त, पेरिस ब्रांड की थी सिगरेट


रायपुर. डीआरआई की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली हैं। तकरीबन 3 करोड़ रुपए का सिगरेट जब्त किया गया हैं। ये सिगरेट विदेशी ब्रांड के हैं, जिसे डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) ने जब्त किया है। बता दें कि कार्रवाई में विदेशी सिगरेट की स्मगलिंग कर रहे ट्रैक को DRI ने पकड़ा हैं। बताया जा रहा हैं लगभग 30 लाख नग सिगरेट जब्त किया गया हैं। वही मामले में चार लोगो को हिरासत में भी लिया गया है, पूछताछ अभी जारी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सभी सिगरेट पेरिस ब्रांड की हैं, जो जब्त कर ली गयी हैं।

ट्रक चालक ने विदेशी सिगरेट रखने और उसके परिवहन में अपनी भूमिका भी कबूल की हैं और उन्हें सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब तक तस्करी में शामिल चार लोग गिरफ्तार किये जा चुके है। सभी आरोपियों को न्यायालय, रायपुर के समक्ष पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में आगे की जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी इस वित्तीय वर्ष में DRI रायपुर इकाई के अधिकारियों ने लगभग 4.16 लाख विदेशी सिगरेट जब्त की हैं।