रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के दो शासकीय सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के लिए वेकेंसी निकाली है। इनमें बिलासपुर और जगदलपुर के हॉस्पिटल शामिल हैं। प्रत्येक चिकित्सालय के लिए 277 पदों के सृजन का आदेश स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के आदेश पर जारी किया गया है। इस आदेश में 113 शैक्षणिक व चिकित्सकीय पद, 134 प्रशासनिक एवं कार्यालयीन पद एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिये 30 पद निर्धारित किए गए हैं। इतने बड़े पैमाने में भर्ती के बाद कई बेरोज़गार युवाओं को नौकरी मिलेगी। वहीं दूसरी ओर बिलासपुर और जगदलपुर में आमजनों के लिए उचित स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित होंगी.
(A) शैक्षणिक एवम चिकित्सकीय पद
प्राध्यापक-
कार्डियोलॉजी-1
कार्डियो थोरेसिंक वास्कुलर सर्जरी-1
न्यूरोसर्जरी-1
यूरोलॉजी-1
न्यूरोलॉजी-1
नेफ्रोलॉजी-1
सह प्राध्यापक-
कार्डियोलॉजी-1
कार्डियो थोरेसिंक वास्कुलर सर्जरी-1
न्यूरोसर्जरी-2
यूरोलॉजी-2
न्यूरोलॉजी-2
नेफ्रोलॉजी-2
सहायक प्राध्यापक-
कार्डियोलॉजी-2
कार्डियो थोरेसिंक वास्कुलर सर्जरी-2
न्यूरोसर्जरी-2
यूरोलॉजी-2
न्यूरोलॉजी-2
नेफ्रोलॉजी-2
निश्चेतना-8
सीनियर रेजिडेंट-
कार्डियोलॉजी-5
कार्डियो थोरेसिंक वास्कुलर सर्जरी-5
न्यूरोसर्जरी-5
यूरोलॉजी-5
न्यूरोलॉजी-5
नेफ्रोलॉजी-5
निश्चेतना-10
मेडिकल ऑफिसर-8
रेजिडेंट-
पैथोलॉजी-6
बायोकेमेस्ट्री-6
माइक्रोबायोलॉजी-6
रेडियोलॉजी-6
ब्लड बैंक-5
(B) प्रशासकीय एवम कार्यालयीन पद
संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक-1
सहायक अस्पताल अधीक्षक-1
हॉस्पिटल मैनेजमेंट ऑफिसर-1
स्टेनोग्राफर-1
स्टॉफ नर्स-63
लेखापाल/सहायक ग्रेड II-5
कंप्यूटर ऑपरेटर-8
सहायक ग्रेड III-6
कोडिंग क्लर्क-10
रिसेप्शनिस्ट-2
वाहन चालक-8
लिफ्ट ऑपरेटर-4
चौकीदार-4
वार्ड बॉय-20
पैरामेडिकल स्टॉफ –
फिजियोथेरेपिस्ट-6
कार्डियक सेंटर टेक्नीशियन-4
डायलिसिस टेक्नीशियन-6
ई.सी.जी. टेक्नीशियन-4
कैथलैब टेक्नीशियन-5
हेमेटोलॉजी टेक्नीशियन-5
आदेश –