Breaking: राज्य सरकार की बड़ी कार्यवाही… रामानुजगंज नगर पंचायत CMO समेत 3 इंजीनियर, 1 अकाउंटेंट निलंबित..

रायपुर..आर्थिक अनियमितता के  मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है..जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद रायगढ़ जिले के घरघोड़ा नगर पंचायत में पदस्थ तत्कालीन अधिकारियों प्रभारी सीएमओ सुमित मेहता,उप अभियंता निखिल जोशी,प्रदीप पटेल,अजय प्रधान ,लेखपाल जयानंद साहू पर निलंबन की कार्यवाही की गई है!..

गौरतलब है कि नगरीय प्रशासन विभाग ने शिकायतों के आधार पर रायगढ़ जिले के घरघोड़ा नगर पंचायत में कराये गये विकास कार्यो की जांच के लिये जांच कमेटी बनाई थी..और जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ सहित 3 उप अभियंता, लेखापाल को निलंबित कर दिया है..सरकार को सौंपे गये जांच रिपोर्ट में सीएमओ व उप अभियंताओं के द्वारा निर्माण कार्यो में  निविदा के निर्धारित मापदंड का सक्षम अधिकारियों द्वारा नही कराया जाना..तथा गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य पाया गया था..

बता दे कि नगर पंचायत घरघोड़ा तत्कालीन प्रभारी सीएमओ रहे सुमित मेहता मौजूदा समय मे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगर पंचायत में प्रभारी नगर पालिका सीएमओ के पद पर पदस्थ है..जिन्हें निलंबित कर संभागीय कार्यालय नगरीय निकाय बिलासपुर में अटैच किया गया है!..