Bhupesh Cabinet Meeting: भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू, संविदा और अनियमित कर्मचारियों के लिए ले सकते हैं बड़ा फैसला

Bhupesh Cabinet meeting: छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई हैं। बैठक सीएम हाउस में सुबह 11 बजे बुलाई गई थी। जानकारी के अनुसार, इस बैठक में अनियमित कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा होगी। वहीं मानसून सत्र समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बीते कई सालों से नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जिसमें मंत्रालयीन कार्यों में शामिल कर्मचारी भी हैं। पर छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के लिहाज से आज का काफी अहम माना जा रहा हैं। आज भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली हैं। इस बैठक में सरकार छत्तीसगढ़ के संविदा और दैवेभो कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला ले सकती हैं।

IMG 20230706 WA0002

यह भी बता दें कि, नियमितीकरण के मामले में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इशारों में इसका जवाब दिया हैं। डिप्टी सीएम ने यह कहा हैं कि, फिलहाल सभी विभागों की नियमितीकरण के मामले में जानकारी मंगवाई गई हैं।