छत्तीसगढ़ में अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, कोरबा की ये रूट कर दी गयी हैं डायवर्ट, यहां पढ़िए

रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. छत्तीसगढ़ के कोरबा में अमित शाह विशाल आमसभा को संबोधित करने वाले है. दोपहर 2 बजे शाह रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद तुरन्त बाय रोड कोरबा के लिए रवाना हो जाएंगे, दोपहर 2.35 बजे कोरबा पहुँचेंगे. दोपहर 2.40 बजे कोरबा में मां सर्वमंगला के दर्शन करेंगे, इसके बाद इंदिरा स्टेडियम में दोपहर 2.55 बजे आमसभा संबोधित करेंगे.

आमसभा को संबोधित करने के बाद पंचवटी रिसोर्ट में कोरबा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कोर ग्रुप की बैठक लेंगे ये बैठक आगामी चुनाव की दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही हैं. दोपहर 3.50 को पंचवटी रिसोर्ट में ये बैठक होगी. बैठक के बाद शाम साढ़े 5 बजे वापस रायपुर लौटेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और फिर रायपुर से 5.35 बजे अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

अमित शाह के आने से कोरबा में आज प्रोटोकॉल लागू हो गया है. कई रूट्स को डायवर्ट किया गया है. कई मार्गों पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता रहे हैं कि यह रूट्स प्रतिबंधित रहेंगे.

प्रतिबंधित मार्ग- सीएसईबी फुटबाल ग्राउंड से इंदिरागांधी स्टेडियम से होते हुए राताखार बाईपास से होकर सर्वमंगला मंदिर तक वीआईपी के मूवमेंट होने के कारण उक्त मार्ग आम यातायात के लिए प्रतिबंधित होगा.

1 घंटा पहले रुकेगा आवागमन- गृह मंत्री के रूट (सीएसईबी हेलीपेड से बायपास इंदिरा स्टेडियम-राताखार बायपास होते हुए सर्वमंगला मंदिर तक) पर वीआईपी आगमन के एक घंटा पूर्व आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.

डायवरसन मार्ग- दीपिका कुसमुंडा की ओर से सर्वमंगला रोड का इस्तेमाल कर कोरबा पहुंचने वाले वाहन डायवर्सन मार्ग बांकीमोंगरा-एनटीपीसी-दरी-ध्यानचंद चौक होते हुए कोरबा पहुंच सकते हैं. इसी तरह कनकी तरदा की ओर से नहर रोड का इस्तेमाल कर सर्वांमंगला कोरबा पहुचने वाले वाहन उरगा की ओर से कोरबा पहुंच सकते हैं.