प्राक्कलन समिति के बाद अब बृजमोहन अग्रवाल बने दो और स्थायी समितियों के सदस्य, केंद्र सरकार कर रही 40 वर्षों के संसदीय अनुभव का सदुपयोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को संसद की दो और स्थायी समितियों में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। इस संबंध में कल औपचारिक आदेश जारी हुआ। श्री अग्रवाल पहले से ही लोकसभा की सबसे महत्वपूर्ण प्राक्कलन समिति के सदस्य हैं, और अब उनकी नियुक्ति संसद की तीन प्रमुख समितियों में हो चुकी है। यह उनके 40 वर्षों के संसदीय अनुभव का संकेत है, जिसका उपयोग केंद्र सरकार अपनी नीतियों और योजनाओं में कर रही है।

img 20240927 wa00172306334156013760500

जारी आदेश के अनुसार, बृजमोहन अग्रवाल को कैमिकल्स एवं फर्टिलाइजर समिति और शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, युवा एवं खेल की स्थायी समिति में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। यह समितियां संसद के भीतर बनाई गईं स्थायी समितियां हैं, जो विशेष मंत्रालयों और विषयों से संबंधित मामलों पर गहन अध्ययन करती हैं। ये समितियां सरकार द्वारा प्रस्तुत विधेयकों की विस्तार से जांच करती हैं और उनमें सुधार के सुझाव देती हैं।

img 20240927 wa00184894596229876360584

इनके अलावा, प्राक्कलन समिति, जिसमें श्री अग्रवाल पहले से सदस्य हैं, का उद्देश्य सरकारी मंत्रालयों और विभागों के खर्च और कामकाज की जांच करना है। यह समिति सरकारी धन के उपयोग और प्रशासनिक दक्षता में सुधार के लिए वैकल्पिक नीतियों का सुझाव देती है।