रायपुर…छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया हैं। स्टूडेंट्स http://www.sos.cg.nic.in वेबसाइट पर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा http://www.result.cg.nic.in पर भी परीक्षा परिणाम अपलोड हैं।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल मार्च-अप्रैल में आयोजित परीक्षा में हायर सेकेंडरी में कुल 65557 छात्रों का पंजीयन हुआ था। जिसमें 62051 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए इसके अलावा 4883 छात्र RTD योजना अंतर्गत सम्मिलित हुए। इसमें 63 परीक्षार्थियों का परीक्षा फल विभिन्न कारणों से रोका गया हैं। 57105 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इसमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 373083 एवं परीक्षा परिणाम प्रतिशत 65.46 रहा।
वहीं, हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा मार्च अप्रैल 2023 में कुल 374071 छात्रों का पंजीयन हुआ था। जिसमें 334001 60 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसके अलावा 29 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया हैं। 341032 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इसमें 18465 परीक्षा परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए एवं परीक्षा परिणाम प्रतिशत 54.9 रहा।