रायपुर, 09 जनवरी 2014
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड धारक परिवारों के लिए प्रदेश के सभी 27 जिलों को चालू माह जनवरी के लिए 14 हजार 43 किलोलीटर मिट्टी तेल का आवंटन जारी किया गया है। उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड दो लीटर, ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत अनुसूचित क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों को अधिकतम चार लीटर और गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशन कार्ड धारकों को अधिकतम तीन लीटर मिट्टी तेल दिया जाएगा।
खा़द्य नागरिक आपुर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि बस्तर (जगदलपुर) जिले को 559 किलोलीटर, बीजापुर को 180 किलोलीटर, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) 168 किलोलीटर, उत्तर बस्तर (कांकेर) को 456 किलोलीटर, कोण्डागांव को 324 किलोलीटर, नारायणपुर को 60 किलोलीटर, सुकमा को 156 किलोलीटर, बिलासपुर को 980 किलोलीटर, जांजगीर-चांपा को 949 किलोलीटर, कोरबा को 672 किलोलीटर, मुंगेली 506 किलोलीटर, रायगढ़ को 812 किलोलीटर, बालोद को 376 किलोलीटर, बेमेतरा को 456 किलोलीटर, दुर्ग को 638 किलोलीटर, कबीरधाम (कवर्धा) को 564 किलोलीटर, राजनांदगांव को 735 किलोलीटर, बलौदाबाजार-भाटापारा को 740 किलोलीटर, धमतरी को 384 किलोलीटर, गरियाबंद को 456 किलोलीटर, महासमुंद को 611 किलोलीटर, रायपुर को 731 किलोलीटर, बलरामपुर-रामानुजगंज को 492 किलोलीटर, जशपुर 577 किलोलीटर, कोरिया को 390 किलोलीटर, सरगुजा (अम्बिकापुर) को 559 किलोलीटर और सूरजपुर जिले को 521 किलोलीटर मिट्टी तेल का आवंटन जारी किया गया है।