मुख्यमंत्री शामिल हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में..

रायपुर

Random Image

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल रात जिला मुख्यालय धमतरी में हिन्दी सांध्य दैनिक ‘प्रखर समाचार’ के 27 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समाचार पत्र की ओर से समाज सेवा, चिकित्सा, खेल और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान बनाने वाले मेधावी छात्र कपिल साहू को प्रखर सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ. सिंह ने प्रखर सम्मान से जगदलपुर महेष्वरी समाज  के पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम सोमानी, चिकित्सक डॉ. प्रभात गुप्ता और डॉ. अनिल रावत, वालीबॉल खिलाड़ी श्री दीपेष सिन्हा और पत्रकार श्री अमित गौतम को सम्मानित किया। डॉ. रमन सिंह ने समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्री दीपक लखोटिया सहित समाचार पत्र से जुड़े सभी लोगों को स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कवि सम्मेलन आयोजन की भी प्रशंसा की। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि धमतरी नगर पालिका परिषद को निकट भविष्य में नगर निगम बनाया जाएगा और धमतरी में बायपास सड़क भी बनवायी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-आकांक्षाओं के अनुरुप राज्य शासन द्वारा धमतरी के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमषीला साहू, विधायक श्री गुरुमुख सिंह होरा, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. एन.पी. गुप्ता और पूर्व विधायक श्री इंदर चोपड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रबुद्ध नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे।