राज्य के 27 में से 17 जिलों के 25 हजार केन्द्रों में होगी
एक-एक अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
इन्हें पोषक परामर्शदाता के रूप में तैनात किया जाएगा
रायपुर, 29 जनवरी 2014
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रस्ताव पर केन्द्र ने दी मंजूरी : छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 25 हजार नये पद स्वीकृतकेन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए राज्य के 27 में से 17 जिलों के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 25 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नये पदों की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी आज यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में दी गयी।डॉ. रमन सिंह ने अधिकारियों को इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों योजना आयोग को यह प्रस्ताव दिया था कि छत्तीसगढ़ में कुपोषण मुक्ति अभियान को गति देने और आंगनबाड़ी केन्द्रों में तीन वर्ष तक आयु समूह के शिशुओं की अच्छी देखभाल करने के लिए 25 हजार अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जरूरत है।
योजना आयोग की अनुशंसा पर केन्द्र ने मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। राज्य में इस समय लगभग 50 हजार आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। इन केन्द्रों में 50 हजार के आस-पास आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में महिलाएं काम कर रही हैं। नये पदों को मिलाकर राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संख्या लगभग 75 हजार हो जाएगी। आंगनबाड़ी केन्द्रों में तीन वर्ष से छह वर्ष तक आयु समूह के बच्चों की देखभाल होती है, लेकिन एक माह से तीन वर्ष तक आयु वर्ग के शिशुओं की बेहतर देखभाल की जरूरत को महसूस करते हुए प्रदेश के 17 जिलों में 25 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नये पदों की मांग योजना आयोग से की गयी थी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन 17 जिलों में कुपोषण, शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में और भी कमी लाने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। इसे ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ने योजना आयोग को यह प्रस्ताव दिया था। इन 17 जिलों में इस समय 25 हजार 442 आंगनबाड़ी केन्द्रों में इतनी ही संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काम कर रही हैं। इन्हीं 17 जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 25 हजार नये पद स्वीकृत हुए हैं। इन नये पदों के लिए चयनित महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषक परामर्शदाता के रूप में तैनात किया जाएगा। जिन 17 जिलों के लिए इन पदों की स्वीकृति मिली है, उनमें बस्तर (जगदलपुर), कोण्डागांव, उत्तर बस्तर (कांकेर), दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा), नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, जशपुर, बालोद, बेमेतरा, गरियाबंद, महासमुन्द, कबीरधाम, दुर्ग,रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा और कोरबा शामिल हैं।