रायपुर
- कृषिमंत्री ने बेमौसम बारिश से रबी फसल को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की
- आयोग से स्वीकृति लेकर राहत देने की तैयारी
कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि बेमौसम बारिश होने से प्रदेश में किसानों को जो नुकसान हुआ है, उससे सरकार चिंतित है। श्री अग्रवाल ने कहा कि किसानों को जो भी नियमानुसार राहत दी जा सकती है उसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी जा रही है। इसके बाद फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर जल्दी से जल्दी कार्यवाही की जाएगी। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसलिए कोई भी कार्यवाही आयोग से अनुमति लेकर ही की जाएगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि किसानों को बेमौसम हुई बारिश से हुए नुकसान से मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह भी चिंतिंत है। उन्होनें भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
कृषि विभाग कराएगा सर्वे
कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आयोग से अनुमति लेने के लिए आगे कार्यवाही शुरु कर दी गई है। अनुमति मिलने के बाद कृषि विभाग रबी फसल को हुए नुकसान का सर्वे कराएगा। इसके बाद आरबीसी नियमों के तहत जो भी क्षतिपूर्ति दी जा सकती है वह दी जाएगी।