रायपुर 8 जनवरी 2014
कलेक्टर श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवासहीन और बंधुआ मजदूरों के नाम पर जारी राशनकार्डों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर बंधुआ मजदूरों के नाम पर जारी किए गए 6600 से अधिक राशन कार्डों की जांच स्थानीय निकायों द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। ऐसे लोगों को जारी राशनकार्ड परीक्षण के पश्चात अपात्र होने पर निरस्त किए जाएंगे। इसी प्रकार आवासहीनों के नाम पर जारी किए गए राशनकार्डो का भी परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण के पश्चात जिन लोगों के नाम आवासहीन की सूची में नाम शामिल नहीं है, उनके राशनकार्ड निरस्त किए जाएंगे तथा ऐसे नाम डाटा बेस से हटाने की कार्रवाई की जाएगी।