रायपुर.. मेदांता अस्पताल के डॉक्टर नरेश त्रेहन और डॉक्टर यतिन मेहता से 14 दिनों तक इलाज कराने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य मंत्री अजीत जोगी को मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है और श्री अब वो पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं.. ये जानकारी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने एक प्रेस नोट जारी करके दी है…
जोगी परिवार ने जताया आभार….
जोगी परिवार ने मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य कर्मचारियों सहित छत्तीसगढ़ के करोड़ो लोग जिन्होंने श्री जोगी जी के स्वस्थ लाभ के लिये दुआ की , के प्रति आभार व्यक्त की है।
अब करेंगे व्यायाम और योगा
श्री जोगी अब नई दिल्ली-स्थित इंडीयन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर (वसंत कुंज) में दो सप्ताह रहकर व्यायाम, योगा, तैराकी, साइक्लिंग, वेट लिफ़्टिंग, टेबल टेनिस इत्यादि फ़िज़ीओथेरपी करने के साथ-साथ आराम भी करेंगे। इसके पहले भी श्री जोगी 2004 में यहाँ रहकर स्वास्थ-लाभ ले चुके हैं।