रायपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज मिलने के बाद शासन – प्रशासन काफी सतर्क दिखाई नजर आ रहे हैं. जिसे लेकर रायपुर पुलिस भी चौकन्नी नजर आई. रायपुर पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए एक नई पहल की गई.
शहर के सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च के सभी प्रमुखों की बैठक रायपुर पुलिस ने ली. जिसमें कोरोना से बचाव हेतु सावधानी बरतने संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए. इस बैठक में लगभग मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों तथा अन्य धार्मिक स्थानों के प्रमुख शामिल थे.
प्रदेश में इस वक्त कोरोना को लेकर हाई अलर्ट जारी है. ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी देना बेहद जरूरी नजर आता है. खासकर उन जगहों पर जहां लोगों की तादाद अधिक होती है. ऐसे में प्रशासन द्वारा ऐसे स्थानों पर कड़ी सावधानी बरतना जरूरी नजर आता है.