रायपुर : राज्यपाल ने दिव्यांग चित्रकार पाटिल को किया सम्मानित

रायपुर :-राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में दिव्यांग चित्रकार गौकरण पाटिल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को स्वयं के द्वारा बनाई गई राज्यपाल की एवं राष्ट्रपति की कलाकृति भेंट की। राज्यपाल ने धन्यवाद देते हुए उनकी सराहना की और कहा कि श्री पाटिल ने अपने लगन के बलबूते यह सिद्ध किया है. कि यदि किसी व्यक्ति में प्रतिभा हो तो उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। यदि कोई व्यक्ति कुछ करने की ठान ले तो दिव्यांगता किसी की प्रगति में बाधा नहीं बन सकती। राज्यपाल ने उनका शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। गोल्डन एंपथी फाउंडेशन भिलाई के प्रतिनिधि श्री प्रदीप पिल्लई ने बताया कि श्री गौकरण पाटिल बचपन से दिव्यांग है। उनके बनाए गए चित्रों के लिए विभिन्न अवसरों में उन्हें सम्मानित किया गया है।