रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धान खरीदी केन्द्र में जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथी ने बुधवार रात खरीदी केंद्र में पहुंचकर कई बोरी धान को बर्बाद कर दिया है। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को खदेड़ा।
लगातार घूम रहा हाथियों का दल
मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ में जंगल से लगे बंगुरसियां गांव के धान खरीदी केन्द्र में हाथी पहुंच गया। उसने खरीदी केंद्र को काफी नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलते ही वन अमला भी मौके पर पहुंच गया और वहां से हाथी को खदेड़ा। बताया जा रहा है कि रायगढ़ वन क्षेत्र में लगातार हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।