Raigarh News: रायगढ़ में आज शनिवार को जूट मिल पुलिस ने एसटीएससी एक्ट में 3 लोगो को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है तीनो आरोपी रायगढ़ में ही छिपे हुए थे। जिसमे की एक महिला पुष्पा साहू बीजेपी से पार्षद भी है। साहू परिवार के तीनो को पुलिस ने धर दबोचा है। ये खबर रायगढ़ से है जहां एसटीएससी एक्ट (STSC Act) में 3 लोगो को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिसमें कि एक बीजेपी से महिला पार्षद पुष्पा साहू भी हैं। वही एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय और साइबर सेल तथा जूटमिल थाने ने बड़ी कार्यवाही की है, जिसमे एसटीएससी एक्ट के तीनो आरोपियों को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बीते कुछ महीनों पहले बीजेपी महिला पार्षद एवं अन्य उसके साथियों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट एवं जातिगत गाली गलौज की थी। जिस पर जूट मिल पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के तहत मारपीट का मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के पश्चात सभी आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीएसपी ओर साइबर सेल की टीम ने धर दबोचा है। रायगढ़ के सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने मामलें की जानकारी दी और बताया कि आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।