रायगढ़। एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (शहरी) अंतर्गत वार्ड क्रमांक 29 कयाघाट (ए) एवं वार्ड क्रमांक 18 मालधक्का में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक-एक पद के लिये 10 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले सहायिकाओं से नियुक्ति की जानी है। रिक्त 2 पदों के लिये 20 अक्टूबर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है।
आवेदिका अपना आवेदन नियत तिथि तक परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (शहरी) में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिये तथा आंगनबाड़ी सहायिका पद में 10 वर्ष सेवा पूर्ण करने का अनुभव होना अनिवार्य है। आवेदिका को उसी वार्ड का स्थायी निवासी होना चाहिये जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। मूल निवासी होने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। उक्त पद के लिये आवेदिका को 12 वीं अथवा पूर्ववर्ती 11 वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना जरूरी है।
आवेदिका को आवेदन जमा करते समय लिफाफे के ऊपर 10 वर्ष सेवा पूर्ण वाली सहायिका का उल्लेख करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (शहरी)में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।