कोंडागांव. एक तरफ़ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए. केंद्र सहित राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. प्रदेश में पूर्णतः तंम्बाखू उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लेकिन कुछ दुकानदार मुनाफाखोरी के चक्कर में तम्बाकू उत्पाद बेचने से गुरेज नहीं कर रहे हैं.
इसी क्रम में प्रशासन ने आज तम्बाकू उत्पाद बेचने वाली दुकानों पर छापा मारा..और खाद्य विभाग, तहसील एवं नगरपालिका के संयुक्त टीम ने तंम्बाखू उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए. भारी मात्रा में तम्बाखू, गुटखा ज़ब्त किया.
प्रशासनिक टीम ने साहा किराना दुकान पर 05 हजार रुपए, लक्ष्मी पर 25 हज़ार रुपए और संतोष किराना दुकान पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया.