भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सरगुजा के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत कष्मीर (च्व्ज्ञ) से 03 किमी. अन्दर घुसकर मारे गये 39 आतंकवादियों की घटना पर देष के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शहीदों के खुन की दलाली जैसा घृणित आरोप लगाकर सेना को शर्मसार किये जाने के विरोध में आज भाजपा के प्रदेष मंत्री अनुराग सिंहदेव, जिलाध्यक्ष अखिलेष सोनी व भाजयुमो जिलाध्यक्ष निष्चल प्रताप सिंह की उपस्थिति में नगर स्थित गांधी चैक परिसर में सैकड़ो भाजयुमों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मुह पर काली पट्टी बांध राहुल गांधी शर्म करों जैसे नारो से लिखी हुई तख्तियां उठाकर 61 मिनट का मौन प्रदर्षन कर विरोध प्रस्तुत किया। विदित हो कि विगत दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सेना द्वारा किये गये सर्जिकल स्ट्राइक को गंदी राजनीति के तहत् फर्जी बताते हुए, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारत सरकार पर शहीदों के खुन की दलाली का आरोप लगाकर पूरे राष्ट्र को शर्मसार करने का देष द्रोही कृत्य किया।
साथ ही अन्य विपक्षी नेताओं द्वारा भी सर्जिकल स्ट्राइक पर संदेष व्यक्त करते हुए, गैर जिम्मेदाराना बयान दिये जाने से पूरे देष का जनमानस आहत हुआ, जिस प्रकार उरी की घटना में आतंकवादियों द्वारा हमारे 19 वीर जवानों को जिंदा जला देने की जिस लोमहर्षक घटना को अंजाम दिया, उससे समुचा देष प्रतिषोध की आग में धधक रहा था, लगातार जनता द्वारा इस घटना के प्रत्युत्तर में पाकिस्तान पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की जा रही थी, भारत का विपक्ष भी लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर 56 इंची सीने का तंज कस रहा था, सरकार की लगातार आलोचना हो रही थी, किन्तु सेना व सरकार ने धैर्य रखते हुए पाकिस्तान स्थित आतंवादियों के गुप्त अड्डों का पता लगाने के उपरान्त सेना ने पाक अधिकृत कष्मीर की सीमा से भारत के इतिहास में पहली बार 03 किमी. अन्दर घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया, इस घटना से जहां देष का जन-जन एक स्वर में सेना के पक्ष में खड़ा था, वहीं राहुल गांधी जैसे नेताओं ने अपने दोगले व दोहरे मापदण्डों को प्रस्तुत करते हुए, सेना व मोदी सरकार को नीचा दिखाने के लिए सेना की कार्यवाही पर प्रष्न चिन्ह लगाये व घटना को फर्जी बताने का राष्ट्रद्रोही प्रयास किया।
इस अवसर पर अम्बिकेष केषरी, संतोष दास, तजिन्दर सिंह बग्गा, शैलेष कुमार सिंह, विकास वर्मा, संजय सोनी, मनोज कंसारी, विकास पाण्डेय, संजीत सिंह, दीपक सिंह तोमर, राकेष गुप्ता, निरंजन राय, उन्मेष तिवारी, दिपांकर गुप्ता, गौतम विष्वकर्मा, आसुतोष सिंह, रोचक गुप्ता, महेष जायसवाल, सौरभ चखियार, अतुल राय, अभिषेक सिंह देव, विकास गुप्ता, समीर श्रीवास्तव, षिवषंकर सिंह, प्रतीक यादव, सुभम सोनी, दीक्षा अग्रवाल, संजीव वर्मा, लप्पु कष्यप, रष्मि पटेल, अस्थांजलि केस्पोट्टा, कामाख्या सिंह देव, सुषमा तिग्गा, विषाल सिंहदेव, संतोष मिश्रा, सेरील जोसेफ, वेदांत तिवारी, विणाल गुप्ता, नयनीत केडिया,अमोक कष्यप, अष्वनी दुबे, सुभम गोयल, राहुल गुप्ता, सौरभ सिंह, जतिन परमार, अषोक सोनी, पीयुष वैद्य, विकास सोनी, विनायक पाण्डेय, हर्ष जायसवाल, मन्टु पाठक, विवेक सिंह, जीवित सोनी, अजय मिश्रा, सुरेष पैंकरा, वीर सोनी, रवि सोनी, शुभम जायसवाल, दिव्यांषु केषरी, अनमोल सोनी, गोलू ताम्रकार, अष्ंाुल सोनी, अमित त्रिपाठी, मधुकर शुक्ला, सुमित देव ठाकुर, मनीष बारी, नीरज सोनी, सुमित त्रिपाठी, गौरव मिश्रा, रमेष चन्द्र जायसवाल, सुरज नामदेव, रोहित कुषवाहा, ऋषभ पाण्डेय, शीतल कुमार, संजय जायसवाल, अर्जेन्ट जायसवाल, ध्रुववील पटेल, सरदेष मेहता, विकास सिंह, अमित साहू, आषीष सोनी, अष्वनी जायसवाल, अभिषेक कन्नोजिया सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।