
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..मूली पड़हा उरांव समाज भवन के छज्जे के नीचे कराए गए अवैध निर्माण के विरुद्ध उरांव समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में उरांव समाज ने स्थगन के बाद भी अवैध निर्माण किये जाने पर रोष जताया है। इस संबंध में उरांव समाज ने अवैध निर्माण कार्य के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही नही होने पर उरांव समाज द्वारा इसके विरुद्ध उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।
बता दें कि लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम के सामने मूली पड़हा उरांव समाज का सामाजिक भवन मौजूद है। जहाँ समाज द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उरांव समाज द्वारा निर्मित इस भवन के पड़ोस में आरती कुशवाहा का घर मौजूद है। उरांव समाज का आरोप है कि आरती कुशवाहा द्वारा उरांव समाज के भवन के छज्जे की नीचे अवैध निर्माण किया गया है। जिसकी वजह से बाथरूम के पानी का निकासी अवरुद्ध हो गया है।
इस संबंध में उरांव समाज द्वारा पूर्व में तहसीलदार कार्यालय में ज्ञापन सौप अवैध निर्माण पर कार्यवाही की मां की गई थी। उरांव समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के बाद तहसीलदार कार्यालय द्वारा आरती कुशवाहा को छज्जा छोड़कर निर्माण कार्य करने का आदेश जारी किया गया था। इसके बाद भी महिला ने तहसीलदार के आदेश को दरकिनार कर छज्जे के नीचे निर्माण करा दिया गया। इस दौरान उरांव समाज द्वारा इसका विरोध भी किया गया। लेकिन महिला ने केस में फंसाने की धमकी देकर सब को चुप करा दिया।
इस संबंध में उरांव समाज का कहना है कि तहसील कार्यालय से जारी स्थगन आदेश के बाद भी महिला ने अवैध निर्माण कार्य नही रोका। समझाने के बाद भी महिला लड़ने झगड़ने पर उतारू हो जाती है। महिला ने न्यायालय तहसीलदार द्वारा जारी स्थगन आदेश की अवहेलना की है। जिसके विरुद्ध उरांव समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है। अगर इस मामले में कोई उचित कार्यवाही नही होती है। तब उग्र प्रदर्शन के जरिये उरांव समाज अपना विरोध दर्ज करायेगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अध्यक्ष गिरधर राम भगत, अनिल निराला उरांव, हरिहर राम, रामकेश्वर राम समेत उरांव समाज के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।