रायपुर. लॉक डाउन, क्वारनटाईन उलंघन एवं जानकारी छिपाने पर प्रदेश भर में 24 घंटों के भीतर 13 अपराध दर्ज किए गए हैं. जिनमे रायपुर में 1, महासमुंद में 3, बलौदाबाजार में 1, कबीरधाम में 3, कोरबा में 3, कोरिया में 1, नारायणपुर में 1 अपराध दर्ज किये गए हैं. जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं.
गौरतलब है कि लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटर से लोगों के भागने, नियम तोड़ने और किसी अन्य राज्य से आकर संबंधित जानकारी छुपाने के मामले देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं कई जगह पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी देखी गई जहां क्वारनटाईन की अवधि समाप्त हुए बिना ही लोगों को जाने दिया गया बाद में इन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट देखने को मिली.
इतना ही नहीं संक्रमित मरीजों द्वारा उनके संपर्क में आने वाले कई लोगों की जानकारी भी छुपाई जा रही है. प्रदेश में लगातार रोजाना 100 के करीब संक्रमित मरीजों के आंकड़े सामने आ रहे हैं यदि इसी प्रकार की व्यवस्था रही तो प्रदेश में 1 महीने के भीतर ही यह आंकड़ा दुगना देखने को मिल सकता है.