
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुषु स्थित आत्मानंद स्कूल परिसर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और मौके पर कई मामलों का समाधान भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा विधायक एवं पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो रहे।
विधायक टोप्पो ने शिविर को जनता और प्रशासन के बीच सेतु बताते हुए कहा कि “जन समस्या निवारण शिविर जनता की समस्याओं को जानने और समाधान करने का एक प्रभावी मंच है। इससे प्रशासनिक व्यवस्था और जनभावनाओं के बीच समन्वय बनता है।”
उन्होंने बताया कि कई शिकायतों का निस्तारण शिविर में ही कर दिया गया, वहीं कुछ मामलों को तय समय सीमा में हल करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी गंभीरता से लागू कर रही है और प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता है।
लाभार्थियों को मिले प्रमाण पत्र
शिविर में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। वहीं गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजित गोदभराई कार्यक्रम में विधायक ने पौष्टिक आहार के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहार की आपूर्ति में कोई कमी न रहे, इसका विभाग विशेष ध्यान रखे।”
विभागीय योजनाओं की मिली जानकारी
शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और आवेदन की प्रक्रिया समझाई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन सदावर्ती, सीईओ जिला पंचायत, उप संचालक कृषि पी.एस. दीवान, एसडीएम नीरज कौशिक, एसडीओ अनिता एक्का, एसएडीओ लिली मॉरिश, तहसीलदार गोविंद सिन्हा, जनपद सदस्य खुशबू शास्त्री, आरएईओ बी.एस. कुर्रे, गब्बर सिंह, रामप्यारी देवी, ए.के. आइंद, तेजराम, छोटेलाल तिर्की, लेमेश्वर सिंह, जेपी नाग, उर्मिला कुजूर सहित अनेक विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।