रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं पर कहा कि प्रदेश की सरकार छत्तीसगढ़ में हर दिन हो रहे घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी नाकाम है।
जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ अब अपराधियों का अभ्यारण्य बनता जा रहा है।प्रदेश का कोई भी जिला अपराध मुक्त नही है। अब आये दिन हत्या,लूटपाट जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं और प्रदेश सरकार इस पर अंकुश लगाने में नाकाम है।
उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर के हृदय स्थल, जय स्तम्भ चौक पर एक युवक की सरेआम हत्या कर दी जाती है।इस घटना के बाद राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में इस तरह की घटना से जो भय का वातावरण बना हुआ है।वह चिंता जनक
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था के लिये जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की जानी मांग की है।