जांजगीर-चांपा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने प्रदेशवासियों को सयुक्त राष्ट्र संघ के आह्वान पर प्रति वर्ष 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. योग दिवस की पूर्वसंध्या पर इंजी. पाण्डेय ने कहा है कि योग भारत की प्राचीन अमूल्य धरोहर है. इसकी साधना वस्तुतः मन, आत्मा और शरीर को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है. स्वस्थ्य, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन के लिए योग का महत्व आज पूरा विश्व समझ रहा है.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में योग की प्रासंगिकता और भी अधिक बढ़ जाती है. शारीरिक स्वास्थ्य और प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में योग का विशेष प्रभाव देखने को मिलता है.
इंजी. पाण्डेय ने योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक प्रभाव को देखते हुए सभी नागरिकों से योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का आव्हान किया है.