police transfer In Korba: जिले के 6 इंस्पेक्टर, 9 सब इंस्पेक्टर, 6 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टरो की ट्रांसफर किया गया है। एसपी संतोष सिंह के द्वारा जारी आदेश में इंस्पेक्टर अभिनवकांत सिंह का थाना प्रभारी बांकीमोंगरा से थाना प्रभारी दीपका ट्रांसफर किया गया है। साथ ही, इंस्पेक्टर मनीष चंद नागर को थाना प्रभारी बालकोनगर के साथ प्रभारी साइबर सेल अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, चमनलाल सिन्हा का रक्षित केंद्र कोरबा से थाना प्रभारी बांकीमोंगरा, इंस्पेक्टर अविनाश सिंह का प्रभारी कंट्रोल रूम कोरबा से थाना प्रभारी पसान, इंस्पेक्टर अभय सिंह बैस का रक्षित केंद्र कोरबा से थाना प्रभारी श्यांग, इंस्पेक्टर अनिल कुमार पटेल का थाना प्रभारी दीपका से प्रभारी उसके रामपुर भेजा गया है।
सब इंस्पेक्टर राजेश चंद्रवंशी का रक्षित केंद्र कोरबा से चौकी प्रभारी राजगामार ट्रांसफर किया गया है। और सब इंस्पेक्टर ललन कुमार पटेल का प्रभारी पुसके मानिकपुर से रक्षित केंद्र कोरबा, कृष्णा साहू का प्रभारी पुसके/साइबर सेल से प्रभारी पुसके सर्वमंगला, प्रह्लाद राठौर का रक्षित केंद्र कोरबा से प्रभारी पुसके मानिकपुर, लक्ष्मण प्रसाद खूंटे का थाना कटघोरा से प्रभारी कंट्रोल रूम कोरबा, पूरन सिंह बघेल का थाना प्रभारी श्यांग से थाना कटघोरा, शिवकुमार धारी का थाना प्रभारी पाषाण से प्रभारी पुसके सीएसईबी, नवल साव का प्रभारी पुसके सीएसईबी से चौकी प्रभारी कोरबी और बसंत साहू का चौकी प्रभारी कोरबी से थाना उरगा तबादला किया गया है।
वहीं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विभव तिवारी का प्रभारी पुसके सर्वमंगला से प्रभारी चौकी मोरगा, राजेश तिवारी का प्रभारी चौकी मोरगा से पुसके रामपुर, सुरेश कुमार जोगी का चौकी प्रभारी राजगामार से प्रभारी पुसके चैतमा, पुरुषोत्तम उइके का प्रभारी पुसके चैतमा से थाना कोतवाली, महिपाल सिंह का रक्षित केंद्र कोरबा से पुसके सीएसईबी और सुकलाल सिदार का पुसके सीएसईबी से थाना बालकोनगर तबादला किया गया है। देंखे आदेश की कॉपी –