
सूरजपुर। साइबर अपराधों पर शिकंजा कसते हुए सूरजपुर पुलिस ने म्यूल अकाउंट नेटवर्क से जुड़े एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी साइबर ठगों को बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड और मोबाइल सिम उपलब्ध कराता था। जांच के दौरान दो बैंक खातों की पहचान हुई, जिनमें 2 लाख रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ था। इस मामले में पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर सूरजपुर पुलिस ने इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज की। इसी क्रम में थाना सूरजपुर पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सूरज दिवान (31 वर्ष) निवासी धमनी, थाना हसौद, जिला सक्ति, (वर्तमान पता एम.डी. नगर, कोरबा) को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
साइबर ठगी के नेटवर्क का पर्दाफाश
पूछताछ में आरोपी सूरज दिवान ने स्वीकार किया कि उसने अपने अन्य साथियों से बैंक खाता, एटीएम कार्ड और मोबाइल सिम लेकर अपने सहयोगी सौरभ साहू को सौंपे थे। इसके बदले उसे लगभग 4-5 लाख रुपये मिले, जिनका उपयोग उसने मोबाइल फोन और स्विफ्ट कार खरीदने सहित व्यक्तिगत जरूरतों में किया।
आरोपी ने कबूला कि वह सौरभ साहू के साथ मिलकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह को बैंक खाते, एटीएम कार्ड और मोबाइल सिम उपलब्ध कराता था। ये गिरोह विभिन्न राज्यों में ठगी कर पीड़ितों के बैंक खातों से पैसे निकालते और उसका दुरुपयोग करते थे।पुलिस ने आरोपी के पास से धोखाधड़ी के पैसों से खरीदी गई मोबाइल फोन और स्विफ्ट कार का रजिस्ट्रेशन कार्ड जब्त कर लिया है।
इस पूरी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और सीएसपी एस.एस. पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विमलेश दुबे की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने आरोपी के पास से धोखाधड़ी के पैसों से खरीदी गई मोबाइल फोन और स्विफ्ट कार का रजिस्ट्रेशन कार्ड जब्त कर लिया है।
इस पूरी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और सीएसपी एस.एस. पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विमलेश दुबे की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें –