बिश्रामपुर (पारसनाथ सिंह) सूरजपुर पुलिस अधीक्षक आर पी साय के निर्देशन पर आज अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस चौकी करंजी के पुलिस कर्मियों के द्वारा नशा मुक्ति रैली निकाली गयी, पोस्टर और स्लोगन के साथ गांव में भ्रमण कर लोगो के घर-घर जाकर नशे के कारण आज कल हो रहे दुर्घटनाओ , नशे के कारण होने वाले गभीर बमारियां, तम्बाकू – सिगरेट से होने वाले नुक़सान, एवं नशे से होने वाले हर दुष्परिणाम से लोगों को अवगत कराया गया, और नशे से दूर रहने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया , रैली में गांव के ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं भारत को नशा मुक्त देश बनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान करंजी चौकी प्रभारी राजेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक बजरंगी लाल चौहान , प्रधान आरक्षक संतोष सिंह , अरुण गुप्ता, वरुण तिवारी , आरक्षक धनेश्वर सिंह , कपिल खेस , कुंदन सिंह ,कृपा सिंधु ,संत पैकरा , हरिकिशन राजवाड़े , पेखन सिंह एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।