
रायपुर..प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के विरुद्ध फर्जी शिकायत के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है..और तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है..बता दे की मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ हिन्दू जनजागृति समिति के समन्वयक सुनील धनवट के लेटर पैड का उपयोग करते पीएमओ तक शिकायत की एक कापी सोशल मीडिया पर वायल हुई थी..जिसके बाद खुद सुनील धनवट ने इस शिकायत को फर्जी बताया था..
पुलिस नवा रायपुर के राखी थाने में प्रार्थी राहुल हरितवाल की शिकायत पर इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी और कुटरचना की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए..तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है..और पूछताछ कर रही है!.
दरअसल मंत्री नेताम के खिलाफ शिकायत की कापी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी..और लोगो में चर्चा का विषय बन गई थी..शिकायत में आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से सामान खरीदी का ब्यौरा था..अज्ञात आरोपियों ने मंत्री नेताम पर यह भी आरोप लगाया था कि उन्होंने अंबिकापुर के कुछ व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने टेंडर दिलवा दिया..
फिलहाल अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है..और अब देखने वाली बात है..की पुलिस इस मामले का खुलासा कब तक करती है..सोशल मीडिया पर शिकायत की कापी वायरल करने के पीछे अज्ञात तत्वों की क्या मंशा रही होगी..और सुनील धनवट से इनके तार कहां तक जुड़े है?.