रायपुर- कोरोना एक ऐसी महामारी जहा लोग उस मरीज को छूने से भी कतराएंगे वहीं पुलिस कर्मी अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी सदैव तत्पर रहते है, फिर चाहे वह अस्पताल हो या घटनास्थल पुलिस के जवान हर जगह तत्पर रहते है, कई बार उन्हें अपने काम के दौरान कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, कभी कभी मरीजों तथा परिजनों का आक्रोश भी सहेंन करना पड़ता है, उनके बेहतरीन काम करने के लिए पुलिस जवानों को रायपुर SSP द्वारा इनाम दिया गया है, जिले के 17 थानों के 34 प्रकरणों पर पुलिस जवानों को SSP रायपुर द्वारा किया गया सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस के जवानों को सम्मानित किया गया है
सबसे ज्यादा खमतराई और उरला थाने को इनाम दिया गया है
वहीं लॉक डाउन के दौरान टाटीबंध चौक पर प्रवासी मजदूरों के आवागवन व्यवस्था में लगे आमानाका थाने के 75 जवानों को इनाम के साथ सेवा पुस्तिका में प्रशंसा अंकित की गई है इन्होंने प्रावसिय मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने और उनकी सहायता करने जैसे सरहनी कार्यों के लिए सम्मान दिया गया है।