सुकमा ..बीते चार दिनों से सीआरपीएफ के कैम्प के ऊपर आसमान में चमकने वाली चमकीली लाईट का पता लगाने में अब पुलिस जुट गई है..एसपी शलभ सिन्हा के मुताबिक हर एंगल से चमकीली लाईट का पता लगाया जा रहा है..और इस कार्य मे स्थानीय ग्रामीणों की भी मदद ली जा रही है..
दरअसल बीते चार दिनों से किस्टाराम सीआरपीएफ कैम्प के ऊपर दिखने वाली लाईट को नक्सलियों द्वारा उड़ाए जा ड्रोन कैमरे के नजरिये से देखा जा रहा था..और यह सम्भावनाये जताई जा रही थी.. नक्सली ड्रोन कैमरे के सहारे सीआरपीएफ कैम्प की रेकी कर रहे हो..हालांकि पुलिस ने चमकीली लाईट के ड्रोन कैमरे होने की सम्भावनाओ से इनकार करते हुए अब इस मामले जांच की बात कह रही है..और पुलिस का दावा है..की वह जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी..