पुलिस विभाग व होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज ने मिलकर किया शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित…

अंबिकापुर। बस्तर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए पुलिस के जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु
पुलिस विभाग द्वारा अलग-अलग संस्थाओं में जाकर उनके साथ मिलकर पुलिस के जवानों की शहादत की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किये गए।


इसी क्रम में होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में भी पुलिस विभाग अम्बिकापुर गांधी नगर के ए. एस. आई.श्री एन. के.दूबे व उनकी टीम के साथ मिलकर शहीदों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ कल्पना गुहा समाज विज्ञान संकाय डीन(गतिविधि)के स्वागत उदबोधन से हुआ,तत्पश्चात शहीद पोलिकार्य तिग्गा,अगस्तुक कुजूर व पतरस मिंज की शहादत का स्मरण करते हुए उनकी माताओं को ससम्मान पुष्गुच्छ प्रदान कर उनके प्रति आदरभाव प्रगट करते हुए एन. के.दूबे ,महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सिस्टर शांता जोसेफ व होली क्रॉस हायर सेकेंडरी स्कूल (हिंदी माध्यम) की प्रभारी प्राचार्य सिस्टर कुसुम तथा डॉ. कल्पना गुहा का भी पुष्पगुच्छ
द्वारा स्वागत किया गया।


महाविद्यालयीन छात्राओं में से साक्षी एवम समूह ने देशभक्ति गीत,एवं लक्ष्मी एवं समूह ने “कारगिल विजय दिवस”
नृत्य-नाटिका के माध्यम से ,स्मृति एवं समूह ने देशभक्ति नृत्य के माध्यम से शहीदों की स्मृति में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।