रायपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नया रायपुर के एकात्म पथ में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली बस रेपिड ट्रांजिट सिस्टम का शुभारंभ किया। बीआरटीएस के अंतर्गत रायपुर और नया रायपुर के बीच बस सेवा का संचालन किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एकात्म पथ पर बनाए गए मंच से बटन दबाकर बीआरटीएस बसों को गंतव्य के लिये रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी उनके साथ थे। बस रेपिड ट्रांजिट सिस्टम से रायपुर एवं नया रायपुर के मध्य आवागमन आसान होगी।
बस रेपिड ट्रांजिट सिस्टम के संचालन के लिये रायपुर में दो पिक-अप पॉइंट, नया रायपुर में 10 बस शेल्टर तथा एक बस डिपो बनाया गया है। बीआरटीएस के अंतर्गत दो कॉरिडोर में 42 किलोमीटर मार्ग में नया रायपुर तथा रायपुर के बीच बस सेवा संचालित होगी। बीआरटीएस, विश्व बैंक की सहायता से कुल 170 करोड़ की योजना है। इसके अंतर्गत 53 किलोमीटर साइकिल पथ तथा पैदल पथ का निर्माण भी किया गया है। बस रेपिड ट्रांजिट सिस्टम के अंतर्गत प्रथम चरण में 30 वातानुकूलित बसों का संचालन किया जा रहा है। इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तौर पर बीआरटीएस की बसों का संचालन होगा। इसमें ऑटोमेटेड टिकटिंग जीपीएस कंट्रोल सिस्टम भी है। इस अवसर पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, मुख्य सचिव विवेक ढांड, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजत कुमार भी उपस्थित थे।