PM Awas Yojana Gramin: छत्तीसगढ़ के सुरजपुर में एक बेसहारा महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का मकान बनने पर जाहिर की अपनी खुशी और शासन का किया आभार प्रकट।
उन्होंने ने इस प्रकार अपनी बातों और शासन का किया आभार व्यक्त- मेरा नाम मीना कुशवाहा हैं। मैं ग्राम पंचायत शिवप्रसादनगर, जनपद पंचायत भैयाथान जिला सूरजपुर से हूं। मैं अकेली विकलांग महिला हूं। मैं पेंशन के सहारे अपना जीवन व्यापन करती हूं। पहले मैं कच्चे के मकान में अकेले निवास करती थी। बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता था। जिससे मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। मैं आर्थिक रूप से व शारीरिक रूप से कमजोर थी। मुझे एक दिन सचिव के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आना ज्ञात हुआ, फिर 2019-20 में मेरा आवास स्वीकृत हुआ। जिसकी राशि आने पर आवास निर्माण अपने भतीजे के सहयोग से पूरा करवाई। पक्का आवास होने से मेरी दिनचर्या काफी सुविधाजनक हुई। मैं अपने पक्के का मकान पाकर खुश हुं जिसके लिए शासन का आभार व्यक्त करती हूं।