कोरबा…प्रदेश में कल जांजगीर सीट पर बसपा सुप्रीमो मायावती की बड़ी चुनावी सभा के बाद 16 अप्रैल को कोरबा संसदीय क्षेत्र के कोरबा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी चुनावी सभा को सम्बोधित करने छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे..और इस दौरान वे मतदाताओं से भाजपा को वोट करने की अपील करेंगे ..
बता दे कि कल कोरबा संसदीय क्षेत्र के पड़ोसी ईलाके यानि जांजगीर संसदीय क्षेत्र में जोगी -माया गठबन्धन ने चुनावी सभा कर शक्ति प्रदर्शन करते हुए राज्य के सभी 11 लोकसभा प्रत्याशियों को एक ही मंच पर खड़ा किया था..जिसके बाद अब भाजपा ने भी कोरबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी सभा को सम्बोधित करने का न्यौता दिया है..और 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री दोपहर की चिलचिलाती धूप में भाजपा के पक्ष में प्रचार करने पहुँच रहे है..इस दौरान प्रदेश भाजपा के कई चेहरे प्रधानमंत्री की सभा मे मौजूद रहेंगे ..
दरअसल इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मौजूदा दौर के सभी 10 सांसदों का टिकट काट कर नए चेहरों पर दांव लगाने का फॉर्मूला अपनाया है..और प्रधानमंत्री मोदी को चेहरा बनाकर भाजपा मतदाताओं तक पहुँच रही है..हालांकि मौजूदा दौर के सांसदों की टिकट कटने के बाद पार्टी में विरोध के स्वर उठने लाज़मी थे..और उठे भी थे..जिसे शांत करने में पार्टी का एक धड़ा लगातार कोशिशें कर रहा है..